नई दिल्ली, E Sharam Card :- केंद्र और राज्य सरकारें गरीब परिवार जिनकी आय बहुत कम है उनके लिए अनेक प्रकार की योजनाएं लाती रहती है. इन Scheme का सीधा सा लक्ष्य गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना होता है. अभी तक सरकार की तरफ से भारत में कई ऐसी योजनाओं को सफल तरीके से लागू किया जा चुका है, जिसका लाभ आज भी भारत के आमजन ले रहे हैं.
कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से दी जाती है विभिन्न सुविधाएं
भारत सरकार ने भारत में दिहाड़ी मजदूरों को वित्तीय सहायता देने के लिए ‘ई- श्रम कार्ड’ (ई- श्रम कार्ड) योजना को क्रियान्वित किया है. इस कार्ड के माध्यम से कार्डधारक सरकारी योजना का Benefit लेता है. भविष्य में भारत सरकार कार्डधारकों के Bank Account में एक निश्चित राशि पेंशन के रूप में जमा करेगी. जिससे उन्हें बुढ़ापे में कोई भी समस्या नहीं होगी. यदि श्रमिक कार्ड धारक के घर में पुत्र या पुत्री है और वे पढ़ना चाहते हैं तो सरकार उन्हें Scholarship देगी जिससे उनके बच्चे पढ़ पाएंगे. साथ ही मकान बनाने के लिए भी सरकार की तरफ से कम Interest Rates पर Loan उपलब्ध करवाया जाएगा.
इन लोगों को मिलता है योजना का लाभ
यदि कोई श्रमिक काम करते समय अपाहिज हो जाता है तो उसे एक लाख रुपये दिये जायेंगे. इसके अलावा यदि किसी मजदूर की काम करते समय मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार के सदस्यों को 2,00,000 रुपये की Financial Help प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत मजदूर, प्रवासी श्रमिक, खेतिहर मजदूर, घरेलू कामगार, कुली, रिक्शा चालक, ब्यूटी पार्लर कर्मचारी, सफाईकर्मी, गार्ड, नाई, मोची, बिजली मिस्त्री, प्लंबर सभी ई श्रम पोर्टल पर Registration कर सकते है. ध्यान रहे कि EPFO सदस्य, सरकारी पेंशन धारक इस योजना का लाभ नहीं ले सकते.
ई श्रम पोर्टल पर कराना होगा पंजीकरण
E-Sharam Card (ई- श्रम कार्ड) बनवाने के लिए आपको सबसे पहले ई-श्रम Portal पर Registration कराना होगा. इस पोर्टल पर अभी तक 28.50 करोड़ रुपये तक की आय वाले श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें से अकेले उत्तर प्रदेश से 8.2 करोड़ ई श्रम कार्ड पंजीकरण हुए है. उसके बाद बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और ओडिशा के श्रमिकों और मजदूरों ने इस योजना के अंतर्गत अपना नाम Register करवाया है.
इस प्रकार कर सकते है Apply
ई- श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने की Process बहुत ही आसान है. आप इसके लिए Online Apply कर सकते हैं. उसके लिए सबसे पहले ई श्रम पोर्टल की वेबसाइट eshram.gov.in पर क्लिक करें. वहां उपलब्ध आवेदन पत्र भरें और जमा करें. इस तरह आप बड़ी आसानी से ई- श्रमिक कार्ड के लिए अपना आवेदन कर पाएंगे. भारत सरकार ई-श्रमिक कार्ड के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए Toll Free नंबर 14434 पर Call भी कर सकते है. उसके बाद कुछ ही दिनों में आपका ई श्रम कार्ड बनकर आ जाएगा.